World Cup 2019 : Team India for ICC World Cup 2019 announced | वनइंड़िया हिंदी

2019-04-15 121

World Cup 2019 : Team India for ICC World Cup 2019 announced. India squad for World Cup 2019 will be announced at a press conference in Mumbai on Monday. This will follow a meeting between the five-man national selection committee led by MSK Prasad, India captain Virat Kohli and chief coach Ravi Shastri at the BCCI Cricket Centre in Mumbai. According to reports, India will stick to the ODI squad they have fielded over the recent few months -- in the ODI series against Australia and New Zealand -- but there may be one or two surprise inclusions made.

वर्ल्ड कप 2019 के लिए विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया का ऐलान, कार्तिक-जडेजा को मौका, रायडू-पंत नहीं | भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी 2019 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली की कप्‍तानी में 15 खिलाड़ि‍यों के नाम जारी किए गए हैं. इस टीम में अंबाती रायडू और रिषभ पंत के नाम नहीं हैं. चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया है. चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने बताया कि कप्‍तान विराट कोहली को चुना गया है. 'हिटमैन' रोहित शर्मा को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. टीम में पांच विशेषज्ञ बल्‍लेबाज, दो विकेटकीपर-बल्‍लेबाज, तीन स्पिनर, दो सीम ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाज हैं.

#WorldCup2019 #TeamIndiaAnnouncement #WorldCupPressConference #TeamIndia

Videos similaires